Ganesh Chaturthi 2021: Bharti Singh का Ganesh Aarti का VIRAL VIDEO | Boldsky

2021-09-12 2

Although Ganesh festival is celebrated all over the country, but in the city of Mumbai, Maharashtra, it gets a more special glimpse. The stars of the entertainment world are seen immersed in Bappa's devotion and bring him into the house on Ganesh Chaturthi. Whether there is a chance of shooting or a holiday, there is no shortage in welcoming Bappa in any atmosphere. Even on the sets, Ganpati is worshipped. TV stars also welcome Ganpati with pomp. Laughter Queen Bharti Singh welcomes Ganpati Bappa. And Ganesh was seen doing aarti.

गणेश उत्सव की धूम वैसे तो पूरे देश में होती है लेकिन महाराष्ट्र के मुंबई शहर में इसकी और भी खास झलक देखने को मिलती है। मनोरंजन जगत के सितारे बप्पा की भक्ति में डूबे नजर आते हैं और गणेश चतुर्थी पर उन्हें घर में ले आते हैं। शूटिंग का मौका हो या फिर छुट्टी का किसी भी माहौल में बप्पा के स्वागत में कोई कमी नहीं रहती। यहां तक कि सेट पर भी गणपति की पूजा की जाती है। टीवी स्टार्स भी धूमधाम से गणपति का स्वागत करते हैं। लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने गणपति बप्पा का स्वागत किया । और गणेश आरती करती हुई दिखाई दी ।

#GaneshUtsav2021 #BhartiSingh